Uncategorized

Vidisha लोकसभा सीट पर चुनावी हलचल, स्व. सुषमा स्वराज इस सीट से रही हैं सांसद

साल 2024 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जाना है, जहां एमपी की 29 सीटों पर जनता अपने सांसद का चुनाव करेगी. वहीं मध्य क्षेत्र की विदिशा लोकसभा सीट पर भी चुनाव तैयारियां शुरू हो चुकी है. विदिशा लोकसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी की रमाकांत भार्गव सांसद हैं.  चलिए, अब हम आपको बताते हैं भोपाल लोकसभा सीट का हाल. 

साल 2019 में विदिशा लोकसभा सीट पर BJP के रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के शैलेंद्र रमेश चंद्र पटेल को 503084 मतों से मात दी थी. विदिशा लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 72.23% के करीब है. यहां 8,72,100 पुरुष और 7,61,915 महिला मतदाता हैं. 24 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 16.61% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 16.65% के करीब है.

विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा की दिग्गज नेता स्व. सुषमा स्वराज ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता लक्ष्मण सिंह को 41, 06,98 वोटों से हराकर बड़ी जीत अर्जित की थी। साल 2014 के चुनाव में यहां कुल वोटरों की संख्या 16 लाख 34 हजार 370 थी, जिनमें से मात्र 10 लाख 73 हजार 473 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था, जिसमें पुरुषों की संख्या 6,21,326 और महिलाओं की संख्या 4,52,147 थी। सुषमा स्वराज लगातार दो बार इस सीट से सांसद रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button