Indore में मनाया गया ‘वर्ल्ड वेटलैंड डे’, डॉ. मुसौंदा मुंबा ने देखी रामसर साइट
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसौंदा मुंबा ने हिस्सा लिया. इस खास अवसर पर शहर के पर्यावरण विदों ने मोर्चा संभाला, जहां सीएम ने इसके लिए पर्यावरणविदों को सम्मानित किया.
वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसौंदा मुंबा ने इंदौर के अलग-अलग स्थानों का दौरा किया. मुंबा से शहर के पर्यावरणविदों ने खास मुलाकात भी की है, जहां पर्यावरणविद अभिलाष खांडेकर की अगुवाई में इंदौर के पर्यावरविदों का ग्रुप भी मुंबा से मिला है. इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पद्मश्री भालू मोंढे को सम्मानिक किया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसौंदा मुंबा ने हिस्सा लिया. इस खास अवसर पर शहर के पर्यावरण विदों ने मोर्चा संभाला, जहां सीएम ने इसके लिए पर्यावरणविदों को सम्मानित किया.