Uncategorized
Indore: आखिर क्यों कैलाश विजयवर्गीय ने जताई पार्षद बनने की इच्छा, जानिए
इंदौर नगर निगम में तैयार किए गए हॉल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इस हॉल को देखकर ऐसा लग रहा है की विधायक से वापस पार्षद बन जाना चाहिए.
इसी के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि, परिषद बहुत सुंदर बनी है, लेकिन जितनी सुंदर परिषद बनी है, उतनी ही सुंदर यहां चर्चा होनी चाहिए, क्योंकी सदन चर्चा का स्थान है, हंगामे का स्थान नहीं है.