MP NEWS: पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र के अंतर्गत में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां कुछ मामूली सी कहासुनी पर बदमाशों ने पुलिस अराक्षक पर प्राणघातक हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
समान थाना अंतर्गत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर चौराहा के पास सोमवार कुछ बदमाशों ने पुलिस आरक्षक से मारपीट की , जहां बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को घायल कर दिया। आरक्षक पुलिस विभाग के सी.सी.टी.एन.एस शाखा में पदस्थ है। सिविल कपड़े में अपने निजी कार्य के लिए बाहर निकले थे। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया।वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच सहित आरोपियों की तालाश में जुट गई है। बहरहाल अब देखना पुलिस प्रशासन कब तक आरोपीयों को ढूंढने में कामयाब होती है।