कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, दिल्ली जाने के सवाल पर बोले-एमपी में एक्टिव रहूंगा
विधायक पद की शपथ लेने विधानसभा पहुंचे कमलनाथ के साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा और विजयलक्ष्मी साधौ मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि, मैंने शपथ ली है, मुझे प्रदेश की सेवा का मौका मिला है. मेरे लिए खुशी की बात है. इसी के साथ जब पूछा गया की हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों लिया, तो इसका जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, ये आप उनसे ही पूछिए. इसी के साथ कमलनाथ ने कहा कि, मैं मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रहूंगा, दिल्ली मैं क्यूं जाउंगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लंबे समय के बाद आखिरकार वो वक्त आ ही गया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा पहुंचकर विधायक पद की शपथ ग्रहण की है.