Panna विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे अजयगढ़, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया ऐतिहासिक स्वागत
पन्ना विधानसभा से भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं, उसी कड़ी में अब वह अजयगढ़ पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का दिल खोलकर स्वागत किया .
पन्ना विधानसभा से विधायक बनने के बाद बृजेंद्र प्रताप सिंह पहली बार अजयगढ़ पहुंचे, जहां प्रथम नगर आगमन पर बृजेंद्र प्रताप सिंह के कार्यक्रम में ऐतिहासिक जन सैलाब उमड़ा जगह-जगह विधायक का फूल मालाओं,एवं आतिशबाजी से स्वागत हुआ।नगर में जगह-जगह विधायक का तुलादान किया गया। जिसको लेकर पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य किए हैं,इसीलिए जनता के प्रति हमारा लगाव और प्रेम है और हम आगे भी विकास के कार्य करते रहेंगे।
कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विधायक क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.