MP news: विधायक शशांक भार्गव ने अंबेडकर भवन का किया भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों को दी सौगात
विदिशा जिले के गुलाबगंज क्षेत्र में अहिरवार समाज समिति की ओर से क्षत्रिय विधायक शशांक भार्गव से लगातार अंबेडकर भवन की मांग की जा रही थी,जहां उसी कड़ी में विधायक ने अहिरवार समाज को अंबेडकर भवन की सौगात देते हुए भवन का भूमि पूजन किया।
दरअसल गुलाबगंज में विदिशा विधायक शशांक कृष्ण भार्गव से अहिरवार समाज विकास संगठन समिति के द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के लिए अंबेडकर भवन की मांग की जा रही थी, जिस पर विदिशा विधायक ने संज्ञान लेते हुए गुलाबगंज में क्षेत्रवासियों को सौगात दी, जहां शशांक कृष्ण भार्गव एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश कटारे द्वारा अंबेडकर भवन का भूमि पूजन किया गया।
वहीं भूमि पूजन को लेकर समाज में हर्ष का माहौल है, जिसको लेकर समाज के अध्यक्ष चंद्रमोहन रतोसिया ने पूरी समाज की ओर से एवं समिति की ओर से विधायक एवं जिला अध्यक्ष को धन्यवाद दिया अंबेडकर भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ समिति अध्यक्ष चंद्रमोहन रतोसिया, गूलरखेड़ी सरपंच कु. पूजा घावरी, वसंत अहिरवार , सरपंच प्रतिनिधी ओमप्रकाश घावरी के साथ सभी समाजजन और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।