एमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
mp news: किसान का बेटा बना DSP, परिवार में खुशी की लहर

उडान पंख से नही होसलो से होती है, इस कहावत को चरितार्थ किया है किसान के बेटे आशुतोष त्यागी ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नतीजे में आशुतोष त्यागी का DSP के पद पर चयनित हुआ है, उनके इस गौरवशाली उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है।
लंबे समय से अधर में लटकी राज्य सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम और चयन सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी। जहां सीहोर से किसान के बेटे आशुतोष त्यागी ने सफलता प्राप्त की ,ग्रामीण परिवेश में पले बड़े आशुतोष की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है, अपनी इस सफलता का श्रेय आषुतोष अपने दादा मोहनलाल ओर माता कीर्ति त्यागी को देते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अपने सपनों को पूरा होते देखा आशुतोष त्यागी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं