मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बने कैलाश विजयवर्गीय, छोड़ सकते हैं BJP महासचिव पद!
MP की मोहन यादव सरकार में कैलाश विजयवर्गीय को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जहां अब संभावना जताई जा रही है की मोहन यादव सरकार में मंत्री बनने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय BJP महासचिव का पद छोड़े सकते हैं। वहीं इसके लिए वे जल्द BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BJP के केंद्रीय नेतृत्व से इशारा मिलते ही कैलाश विजयवर्गीय महासचिव पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं विजयवर्गीय की शपथ के बाद अब इंदौर को एक बार फिर सशक्त नेतृत्व मिला है।
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से सीएम मोहन यादव के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजधानी भोपाल पहुंचे थे, जहां विजयवर्गीय ने अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी। विजयवर्गीय इससे पहले भी प्रदेश सरकार में अलग-अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं, जहां विजयवर्गीय लोक निर्माण और उद्योग मंत्री रह चुके हैं।