MP news: छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने ली अधिकारियों की क्लास, दिए ये निर्देश
छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक ली, जिसमें उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की साथ ही शहर व जिले की सड़कों पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ठोस कदम उठाने के लिये सम्बंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित भी किया।
छिंदवाड़ा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सांसद नकुलनाथ द्वारा ली गई। जिसमें उन्होंने प्रत्येक विभाग के प्रमुखों से वन-टू वन चर्चा करते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी ली। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि शहर व जिले की सड़कों पर आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जिसमें असमय लोग अपनी जान गंवा रहे हैं ,इसे रोकने की दिशा में पुलिस महकमा क्या कदम उठा रहा है,उन्होंने कहा कि अभी तक तो कोई सार्थक पहल नजर नहीं आई।
कुल मिलाकर देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ एक बार फिर छिंदवाड़ा में एक्टिव हो गया है। यही कारण है कि जिला कलेक्टर कार्यालय में योजना समिति की बैठक लेकर योजना की समीक्षा कर रहे हैं ।