Bhopal: अनिल शास्त्री के निशाने पर आए PM MODI, कही ये बात
देश में जारी लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अनिल शास्त्री ने कहा कि, केंद्र सरकार सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अनिल शास्त्री ने इस बीच पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो वह चीन पर वार करें।
अनिल शास्त्री ने भोपाल में कहा कि, देश में इस समय ऐसा लग रहा बीजेपी के साथ जो है वो स्वच्छ है और जो विरोध में है वह भ्रष्ट है। बीजेपी ने बहुत खतनाक परिपाटी शुरू कर दी है। देश के लोकतंत्र को इससे खतरा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस प्रत्याशी न केवल बीजेपी प्रत्याशी बल्कि सीबीआई,ईडी, के खिलाफ भी लड़ रहा है। कांग्रेस की गारंटी आपके सामने है राहुल गांधी की गारंटी चुनावी जुमले नही है। मोदी की गारंटी चुनावी जुमले है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश में जारी लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।