PM MODI के दौरे पर शुरू हुई सियासत, कुणाल चौधरी ने मांगा गारंटी का हिसाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के मध्यप्रदेश दौरे से पहले राजनीति शुरू हो गई है।
जहां कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी गारंटियों का
हिसाब मांग है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी आपका स्वागत है भोपाल की धरती पर मगर आपने जो विधानसभा के दौरान मध्य प्रदेश में मोदी की गारंटी दी थी उन गारंटीयों का क्या हुआ, पहले आप शिक्षा पर बात करें रोजगार पर बात करें किसानों के धान और गेहूं के समर्थन मूल्य पर फसल लेने का अपने गारंटी दी थी उसे गारंटी का क्या हुआ।
वहीं अग्नि वीर योजना पर अपनी बात रखते हुए कुणाल चौधरी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने धोखा दिया है सैनिकों को, अग्नि वीर योजना बंद करनी है चाइए, पहले 18 साल की उम्र में सैनिकों को रखा जाता था और बाद में लंबे समय तक सैनिक रहते थे और पेंशन भी मिलती थी मगर अग्नि वीर योजना लाकर बीजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को एमपी के दौरे पर आएंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम एक ही दिन में तीन लोकसभाओं में पहुंचेंगे। लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश की सियासत में बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है।