Indore में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, टीम पर हुआ पथराव

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई, जब भंवरकुंआ के प्रोफेसर कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव हो गया. इतना ही नहीं अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज लोग विरोध करने के लिए सड़क पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. वहीं हंगामा बढ़ता देख अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया, और फिर हंगामा कर रहे लोगों को हटाया.
पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी का है, जहां अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. बुधवार की सुबह जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की वैसे ही जिन लोगों के घर और दुकान हटाए जा रहे थे, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, जहां हंगामा बढ़ते देख टीम ने अतिरिक्त पुलिस बुलवाया और फिर हंगामा कर रहे लोगों को समझाईश देने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान मौके पर एसडीएम, थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि, प्रायवेट जमीन पर दूसरे लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा किया हुआ था, उसे लेकर कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण करने वालों को पर्याप्त समय देने के बाद हटाने की कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम ने बताया कि, हंगामा कर रहे लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग करवा ली गई है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, जहां अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. शहर में इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, तो वहीं अब भंवरकुआं क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.