एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में BJP की रायशुमारी, कौन होगा प्रत्याशी, जानिए
लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने तैयारियां तेज कर दी हैं, जहां अब संगठन प्रत्याशियों का चयन करने के लिए रायशुमारी का सहारा लेता नजर आ रहा है। सियासत के गढ़ इंदौर में संगठन की ओर से प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की गई, जहां रायशुमारी के लिए पात्र पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय संगठन के समक्ष रखी है।
रायशुमारी में हर एक विधानसभा से तीन नामों के पैनल को लिफाफे में बंद कर शीर्ष नेतृत्व तक भेजा जाएगा, फिर इन्हीं तीन नामों में से संगठन किसी एक के नाम पर मुहर लगाएगा. बहरहाल, आगामी लोकसभा चुनाव में इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है. ये आने वाला वक्त बताएगा.