एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: जलूद में नर्मदा की पाइप लाइन फूटी, गुरुवार को नहीं आएगा नर्मदा जल
खरगोन से 55 किलोमीटर दूर नर्मदा की पाइप लाइन मंगलवार दोपहर फूट गई। इस लाइन से इंदौर को पानी सप्लाई होता है। इस लाइन के फूटने से बुधवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रही।
अफसरों के मुताबिक जल कार्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन ठीक करने की कोशिश की है। इंदौर नगर निगम के जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि नर्मदा पाइप लाइन फूटने के कारण तीसरे फेस के करीब 68 टंकियों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो खरगोन से 55 किलोमीटर दूर नर्मदा की पाइप लाइन मंगलवार दोपहर फूट गई। इस लाइन से इंदौर को पानी सप्लाई होता है। इस लाइन के फूटने से बुधवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रही।