एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: उमंग सिंघार बने पत्रकार, जीतू पटवारी का इंटरव्यू लिया
अलीराजपुर जिले के जोबट में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का अलग अंदाज देखने मिला, जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकारों वाली स्टाईल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का इंटरव्यू लिया। इतना ही नहीं सिंघार ने पटवारी से तीखे सवाल भी किए, जहां इस सवालों का जवाब पटवारी ने बड़ी बेबाकी से दिया है। इस दौरान रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया दोनों नेताओं की बात सुनते नजर आए।
मालवा-निमाड़ अंचल में लोकसभा चुनाव की हलचल तेज हो चली है, जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की जोड़ी अपना दम दिखा रही है। पटवारी और सिंघार की जोड़ी लगातार खास अवसरों पर साथ देखी जा रही है।