एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने उड़ाए कबूतर, आजादी का संदेश दिया
इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, जहां राऊ विधानसभा क्षेत्र में लालवानी का अनोखा स्वागत किया गया।
विधानसभा राऊ में भाजपा के सांसद उम्मीदवार शंकर लालवानी और विधायक मधु वर्मा का जनसंपर्क के दौरान कई मंचो से आकर्षक और जोरदार स्वागत किया गया। वहीं सांसद प्रतिनिधि सीटू छाबड़ा और युवा मोर्चा नगर मंत्री गुरवीन छाबड़ा द्वारा भव्य स्वागत करते हुए शांति के प्रतीक 11 कबूतरों को लालवानी और वर्मा के हाथो आजाद करवा कर अनोखा स्वागत किया गया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी रवि रावलिया सहित कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।