Ratlam Lok Sabha में राहुल गांधी ने दम दिखाया, BJP पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट पर चौथे चरण यानि 13 मई को मतदान होगा, जहां इससे पहले अब बीजेपी और कांग्रेस के नेता रतलाम लोकसभा सीट पर अपना दम-खम दिखाते नजर आ रहे हैं। जोबट आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा की, नरेंद्र मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। BJP के नेताओं ने साफ कहा है- BJP की सरकार बनते ही वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से आरक्षण छीन लेंगे, जहां BJP आरक्षण छीनने की बात कर रही है, वहीं हम आरक्षण से 50% की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे।
राहुल गांधी ने कहा की, BJP के नेता ने एक आदिवासी युवा पर पेशाब कर उसका वीडियो बनाया और पूरे हिंदुस्तान में दिखाया। यहां हमारे प्रत्याशी के खिलाफ लड़ने वाले कैंडिडेट के रिश्तेदार ने आदिवासी बिटिया के साथ रेप किया। BJP के लोग चाहते हैं कि आप आगे न बढ़ पाओ और आपके बच्चे इंजीनियर-डॉक्टर न बन पाएं। ये आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहते हैं। अगर हमें इनको रोकना है तो एकसाथ लड़ना होगा, ताकि आपके अधिकारों, संविधान और आरक्षण को बचाया जा सके।