MP news: ठीकरी में बनेगा अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने दी सौगात
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम दौर में है, जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के द्वारा क्षेत्रवासियों को अनेकों सौगातें दी जा रही है, उसी क्रम में ठीकरी क्षेत्र के बरूफ़ाटक मंडलम में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के द्वारा बालाजी ओडिटोरियम का शुभारंभ किया गया, जहां पुर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने ग्रामीणों को जानकारी दी और लोगों को मतदान के लिए जानकारी दी।
दरअसल, ठीकरी क्षेत्र के ग्राम बरूफ़ाटक मंडलम में चुनाव को लेकर मंडलम की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जहां बैठक के बाद बरूफ़ाटक में बने बालाजी ओडिटोरियम का शुभारंभ किया गया,आडिटोरियम में विधायक निधि से बनाया गया है, जहां इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि 80 वर्ष की उम्र वाले बुजुर्गो के मतदान पूर्व में ही घरों पर से ही करवाये जायेंगे।
बता दें की पूर्व गृहमंत्री वाला बच्चन के द्वारा बरूफाटक के क्षेत्र वासियों को बालाजी ओडिटोरियम की सौगात दी गई।