Indore आगमन पर CM मोहन यादव का होगा जोरदार स्वागत, BJP की बैठक में खास प्लान तैयार
विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी एक बार फिर एक्टिव दिखाई दे रही है, जहां संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई है.
संभागीय बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, सावन सोनकर, प्रताप करोसिया, निशांत खरे, सुदर्शन गुप्ता, गोपी कृष्णा नेमा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी एक बार फिर एक्टिव दिखाई दे रही है, जहां संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई है.