दिग्विजय सिंह ने प्राण-प्रतिष्ठा मुहूर्त पर उठाए सवाल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जहां इससे पहले सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं कांग्रेस हाईकमान की ओर से मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने और दिग्विजय सिंह की ओर से मंदिर के मुहूर्त पर सवाल उठाने को लेकर अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंदिर में अपने हाथों से झाडू लगाते हुए साफ-सफाई की, इस दौरान विजयवर्गीय के साथ एमएलए रमेश मेंदोला समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस हाईकमान की ओर से राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकराने और दिग्विजय सिंह की ओर से मंदिर के मुहूर्त पर सवाल उठाने को लेकर अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है.