मंदिरों में साफ-सफाई अभियान की हुई शुरूआत, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगाई झाडू
नंदानगर स्थित सांईनाथ मंदिर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एमएलए रमेश मेंदोला ने हाथ में झाडू थाम पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की, इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं के साथ एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर समेत तमाम जनप्रतिनिधि और आमजन नजर आ रहे थे.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया में राम महोत्सव चल रहा है. भगवान राम साढ़े 500 साल बाद अयोध्या स्थित अपने महल में विराजमान होंगे. इसी को लेकर लोगों आनंद और प्रसन्नता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया की क्षेत्र के जितने मंदिर हैं, उनमें साफ-सफाई, प्रकाश, रंग-रोगन कर 22 जनवरी को दिपावली जैसा महोत्सव मनाएं. ये महोत्सव की शुरूआत है. हम इंदौर के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाएंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जहां इस पावन दिन पर देशभर में उत्साह मनाया जाएगा. वहीं इससे पहले मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित सार्वजनिक साईं मंदिर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एमएलए रमेश मेंदोला ने साफ-सफाई की है.