Indore: लेडी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, जनता बोली- पुलिस खेलेगी लड्ठमार होली
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होली महापर्व उत्साह के साथ मनाया गया, जहां लोगों ने जमकर होली खेली. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी इंस्पेक्टर आमजन को 4 बजे तक होली खेलने की हिदायत दे रही है. साथ ही बात ना मानने पर लड्ठमार होली खेलने की बात कहती दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लेडी इंस्पेक्टर बोलती दिखाई दे रही है की, सभी जनता से निवेदन है, आचार संहिता का ध्यान रखें. अपने-अपने घर चले जाएं, 4 बजे तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था, अपने घर पर रहें, वरना पुलिस द्वारा लड्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा.
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. डीसीपी के द्वारा शोकाज नोटिस जारी किया गया है. आए हुए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक विधि की छात्रा के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव को ट्वीट कर शिकायत की गई है.