Dhar: भोजशाला में सर्वे का सिलसिला, MLA अर्चना चिटनिस ने स्वागत योग्य कदम बताया
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_20240322_210824_Facebook.jpg)
धार स्थित भोजशाला में सर्वे का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है.
बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने बताया कि, भोजशाला का सर्वे स्वागत योग्य कदम है. हम वर्षों से इंतजार कर रहे थे, न्यायालय के आदेश पर सर्वे हो रहा है.
दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर अर्चना चिटनीस ने कहा कि, यह तो उनके अंदर डर है, देश की संवैधानिक एजेंसी पर भरोसा नहीं है इसका जवाब तो वह खुद ही बता सकते हैं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोली ईडी के बार-बार नोटिस देने के बाद कोर्ट में पेश न होना अरविंद केजरीवाल का चरित्र बता रहा था कि उन्होंने घोटाला किया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धार स्थित भोजशाला में सर्वे का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है.