Khargone में BJP प्रत्याशी ने भरा नामांकन, CM ने कांग्रेस पर निशाना साधा
खरगोन में बीजेपी उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह पटेल का नामांकन फार्म दाखिल कराने पहुंचे। प्रदेश के सीएम डाॅ. मोहन यादव ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस को छोड़ गए। ये लोग पानी पीकर दिन भर गाली देते है। कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. सोनिया गांधी राहुल और प्रियंका को आगे लाना चाहती है। दूसरी ओर, लालू यादव तेजस्वी को और ममता बनर्जी अभिषेक को आगे लाना चाहती हैं। ये केवल परिवार तक ही सीमित हैं।
सीएम यादव ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के सदस्य भगवा को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जबकि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. कांग्रेस ने जनता का सब कुछ छीनकर अल्पसंख्यकों को देने की बात कही है। मनमोहनसिंह सरकार ने भी पहले बोला था।इसलिए हमें कांग्रेस के आतंक को खत्म करना है। कांग्रेस भारत के टुकड़े करने वाली है।
सीएम यादव ने कहा कि, बीजेपी विजयी संकल्प की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएंगे. हम ‘अब की बार 400 पार’ का संकल्प लेकर चल रहे हैं. हम सब मिलकर इसे पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले सीएम यादव के कई जगहों पर बोल चुके हैं कि अबकी बार मध्य प्रदेश से 29 की 29 सीटें जीतेंगे। खरगोन के ज्वाहर मार्ग पर चुनावी सभा के बाद शहर में सीएम डाॅ. मोहन यादव की अगुवाई में बीजेपी का प्रभावी रोड शो निकला, जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी।