एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: प्रमोद टंडन की सियासी एंट्री, नामांकन रैली में दम दिखाया

लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने दम दिखाया है, जहां रैली में प्रमोद टंडन का पुराना अंदाज भी देखने मिला है. कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रहे प्रमोद टंडन अब धीरे-धीरे सक्रिय सियासत में एंट्री कर रहे हैं, जहां वे लगातार अपना एक्टिव अंदाज दिखाते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नामांकन रैली में शामिल हुए प्रमोद टंडन ने मंच पर स्थान संभाला, जहां टंडन ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों में जोश भरा है. इतना ही नहीं टंडन की वापसी के बाद अब कांग्रेस भी मजबूत नजर आने लगी है. बहरहाल, टंडन को जोश का कितना असर लोकसभा चुनाव के परिणामों पर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।