Indore: शंकर लालवानी की नामांकन रैली में ताई-भाई साथ दिखे, जीत की हुई बात
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच सियासत के गढ़ इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जहां नामांकन से पहले आयोजित जनसभा में ताई और भाई यानि सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय ने एक साथ मंच पर दिखाई दिए, जहां विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही प्रचंड जीत का दावा ठोंका है.
बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी की नामांकन रैली के बहाने बीजेपी ने अपना दम दिखाया है, जहां नामांकन रैली के मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम दिग्गज नेता नजर आ रहे थे. वहीं मंच पर लंबे वक्त के बाद ताई और भाई यानि यानि सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय साथ दिखाई दिए.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही प्रचंड जीत का दावा ठोंका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच सियासत के गढ़ इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जहां नामांकन से पहले आयोजित जनसभा में ताई और भाई यानि सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय ने एक साथ मंच पर दिखाई दिए।