एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: इमरती देवी पर बयान, बुरे फंसे जीतू पटवारी, अब क्या होगा, जानिए

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के लिए सियासत में सब कुछ ठिक ठाक चलता दिखाई नहीं दे रहा है। जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के बाद लगातार दलबदल का सिलसिला रफ्तार पकड़ता दिखाई दिया. वहीं अब पटवारी इमरती देवी को लेकर दिए बयान के चलते सियासी उलझन में फंसते नजर आ रहे हैं, जहां पूरे प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं विरोध-प्रदर्शन करते नजर आ रही हैं.
दूसरी ओर पटवारी ने अपने बयान पर सफाई भी दी है, बावजूद इसके विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बहरहाल, सियासी उलझन में फंसे जीतू पटवारी का सियासी भविष्य क्या होता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।