Indore: महिला मोर्चा की इस बात से कांग्रेस नाराज, ज्ञापन सौंप विरोध जताया
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर बीते दिन भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा पटवारी के एक बयान को लेकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान भाजपा की महिला नेत्रियों ने कई बैनर पोस्टर फाड़े थे, जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए अजाक थाने पर ज्ञापन दिया है।
इंदौर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट ने बताया कि, भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों द्वारा हिंदू धर्म के कई देवी देवताओं की तस्वीर लगे पोस्टर को फाड़ने के साथ उन्हें जमीन पर रौंदा गया, जोकि हिंदू धर्म का अपमान है। अध्यक्ष सोनिला मिमरोट की माने तो भाजपा वाले लोकतंत्र की लगातार हत्या कर रहे हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
इस दौरान कांग्रेस के कविता कुशवाह, बबिता शर्मा, मोना बैथड़ा, दिव्या मिमरोट, वेजांति सिरसाहट समेत महिला कांग्रेस की कई नेत्री मौजूद रही।