Indore में एक मंच पर दिखे BJP के नवरत्न, कैलाश विजयवर्गीय बोले- खूब काम करेंगे
सियासत के गढ़ इंदौर से बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करते हुए सभी 9 विधानसभाओं में जीत का परचम लहराया है, जहां इसी के मद्देनजर बीजेपी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी 9 विधायकों ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही शहर के विकास का संकल्प लिया.
बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मनोज पटेल, मधु वर्मा और उषा ठाकुर, वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी 9 विधायकों के साथ मिलकर इंदौर का विकास करने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर से बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करते हुए सभी 9 विधानसभाओं में जीत का परचम लहराया है, जहां इसी के मद्देनजर बीजेपी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी 9 विधायकों ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही शहर के विकास का संकल्प लिया.