Chunav Ki Naav: ईच्छावर में विधानसभा चुनाव की हलचल, मिशन 2023 में देखने मिलेगी कांटे की टक्कर
एमपी में मिशन 2023 की तैयारी जारी है। इस बीच ईच्छावर विधानसभा में भी विधानसभा चुनाव की हलचल देखने मिल रही है। ईच्छावर विधानसभा से बीजेपी के करण सिंह वर्मा विधायक हैं. वहीं ईच्छावर विधानसभा में अबकी बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने मिल सकती है.
ईच्छावर विधानसभा से वर्तमान में बीजेपी के करण सिंह वर्मा विधायक हैं. ईच्छावर विधानसभा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यही कारण है की वर्तमान में यह विधानसभा बीजेपी के कब्जे में है. वहीं अबकी बार इस विधानसभा में कांटे की टक्कर देखने मिल सकती है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में मिशन 2023 की तैयारी जारी है। इस बीच ईच्छावर विधानसभा में भी विधानसभा चुनाव की हलचल देखने मिल रही है। ईच्छावर विधानसभा से बीजेपी के करण सिंह वर्मा विधायक हैं. वहीं ईच्छावर विधानसभा में अबकी बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने मिल सकती है.