Indore आएंगे UP के CM योगी आदित्यनाथ, कुछ ऐसा है पूरा कार्यक्रम
BJP के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंदौर एंट्री होने जा रही है। योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर यानी बुधवार को इंदौर आएंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों मं शामिल होंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ के इंदौर दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है, जहां सुरक्षा के लिहाज से भी पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
13 सितंबर यानी बुधवार को योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश से इंदौर आएंगे, जहां वे सबसे पहले भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन रवाना होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तय कार्यक्रम अनुसार वह लगभग 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से योगी आदित्यनाथ उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए रवाना होंगे, जहां से वह लगभग 1:30 बजे इंदौर लौटेंगे। योगी आदित्यनाथ दोपहर लगभग 2:30 बजे राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां लगभग 10 मिनट रुकने के बाद योगी आदित्यनाथ नाथ मंदिर पहुंचेंगे नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ लगभग 3:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस समारोह में शामिल होंगे। यहां से योगी आदित्यनाथ पहले उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गांधी हाल पहुंचेंगे, जहां लगभग एक घंटा रुकने के बाद योगी आदित्यनाथ लगभग 5 बजे उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंदौर दौरे को लेकर शासन और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं, जहां योगी आदित्यनाथ के इंदौर दौरे के दौरान सुरक्षा की खास इंतजाम रहेंगे।