CM Shivraj का बड़ा ऐलान, हर परिवार के एक व्यक्ति को देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है, सीएम शिवराज ने अलीराजपुर में कहा कि वे मध्यप्रदेश में हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देंगे, सीएम शिवराज ने ये भी बताया ऐसा कब होगा।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर है, इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के मंच से बड़ा ऐलान कर दिया है, जनता से शिवराज ने कहा उन्होंने कि मेरी बात अब ध्यान से सुनना। फिर सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, जिससे किसी को पलायन न करना पड़े।
इतना ही नही किसानों को लेकर सीएम ने कहा अलीराजपुर के जितने भी खेत हैं, मामा वहां पाइप लाइन बिछवा कर खेतों में पानी पहुंचाएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर जिले में 905 करोड़ लागत की ‘अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण’ किया। इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला किया।