MP news: टिकट कटने की खबरों के बीच बोले सीएम शिवराज- मुझे पद का लालच नही, जनता के लिए काम कर रहा हूं
टिकट कटने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है, सीएम शिवराज ने खुले मंच से कहा कि मुझे पद का लालच नही, कुर्सी का वजन बढ़ाने के लिए नही बैठा हूं, मैं जानता के लिए काम कर रहा हूं।
मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को टिकट दिया गया है। इससे शिवराज सिंह चौहान चुनावों के बाद मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, इस पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। वही कांग्रेस का कहना है बीजेपी आलाकमान शिवराज का टिकट काट सकता है.
ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आलोचकों को जनसभा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं वजन बढ़ाने के लिए कुर्सी पर नहीं बैठा हूं। मैं जनता के लिए काम करने के लिए काम कर रहा हूं। यह सरकार आम जनता की जिंदगी बदलने का प्रयास कर रही है। मुझे पद का लालच नही है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री, 7 सांसदों और बीजेपी महासचिव को चुनावी मैदान में उतारा है, माना जा रहा है कि अगली सूची में भाजपा कई बड़े ऐलान कर सकती है। कुल मिलाकर शिवराज ने मंच से ये ऐलान करके ये संदेश देने की कोशिश की है कि उनका टिकट काटना इतना आसान नहीं है।