Bhopal में विधायक निधि को लेकर सियासत, कांग्रेस ने BJP पर भेदभाव का लगाया आरोप

प्रदेश में नई सरकार के साथ ही विधायक निधि को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जहां कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सरकार पर विधायक निधि में भेदभाव का आरोप लगाते हुए।सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश में विधायक निधि को लेकर जमकर सियासत शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सरकार पर विधायक निधि में भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर मामले को लेकर पोस्ट किया है। भूरिया ने लिखा- विपक्षी विधायकों से भेदभाव आपकी सरकार कर रही है। सिर्फ बीजेपी एमएलओ को विधायक निधि दी जा रही है। मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के सिर्फ बीजेपी के नहीं है।
बहरहाल, अब देखना होगा कि एमपी में विधायक निधि को लेकर शुरू हुई सियासत कहा जाकर खत्म होती है.