एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल
MP NEWS: कांग्रेस विधायक हुए एक्टिव, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

एमपी में भले ही कांग्रेस को सत्ता की चाबी ना मिली हो, लेकिन बावजूद इसके अशोकनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं, जहां अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय ने अब जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हमेशा से विवादों में घिरे रहने वाला अशोकनगर जिला अस्पताल एक बार फिर कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय के निरीक्षण के बाद सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल आज कांग्रेस विधायक ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज के स्वास्थ्य का जायज लिया और जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखा, जहां अव्यवस्था होने पर विधायक ने व्यवस्थाओं को सुधारने का वादा किया.बहरहाल अब देखना होगा कि विधायक के निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई सुधार होता है या फिर नहीं.