एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
कांग्रेस का ऑफर, अक्षय बम को पकड़ो, 1500 का इनाम पाओ
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240522-WA0131-780x470.jpg)
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भले ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं, बावजूद इसके अक्षय बम सियासी घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहे।
लोकसभा चुनाव के वक्त नामांकन वापस लेकर कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामने वाले अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी के आदेश जारी हुए हैं, बावजूद इसके पुलिस अब तक बम को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं अब कांग्रेस के निगरानी उड़न दस्ते के द्वारा फरार आरोपी अक्षय बम का पोस्टर जारी कर नंबर बताया गया है, जहां बम के दिखने पर सूचना देने वाले आम नागरिक या कांग्रेस कार्यकर्ता को 5100 रुपए का नगद इनाम दिया जायेगा, और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा।
बहरहाल, कांग्रेस की ओर से अक्षय बम को पकड़ने के लिए की जा रही ये मेहनत कब तक कामयाब हो पाएगी, ये आने वाला वक्त बताएगा।