INDIA और भारत की बहस, अगले मैच में इस नाम के साथ उतरेगी क्रिकेट टीम
अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के नाम को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है. दरअसल टीम की जर्सी पर नाम बदलने की बात तेजी के साथ की जा रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के नाम बदलने का बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि टीम की जर्सी पर इंडिया की जगह ‘भारत’ लिखा जाए.
अब इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज गावस्कर ने भी मोर्चा खोल दिया है। जहां सहवाग ने एक ट्वीट करते हुए इंडिया का नाम में बदलाव की मांग की. उन्होंने बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘भारत’ लिखा जाना चाहिए.
वहीं वर्ल्ड कप के स्क्वाड पर सहवाग ने रिएक्शन देते हुए ट्वीट कर लिखा था, “टीम इंडिया नहीं टीम भारत.” उन्होंने आगे लिखा, “इस वर्ल्ड कप जैसे हम रोहित, कोहली, बुमराह, जड्डू के लिए चियर करें तो हमारे दिलों में भारत हो और खिलाड़ी ऐसी जर्सी पहने जिस पर ‘भारत’ लिखा हो.
इसके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी भारत के नाम से सहमत हैं. उन्होंने भी इस मुद्दे पर अपना मत पेश किया.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी.
गौरतलब है कि भारतीय स्क्वाड में अभी भी बदलाव हो सकते हैं. भारत के विश्व स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख 27 सितंबर है.