एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: इंदौर ZOO से आई खुशखबरी, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ा कुनबा

इंदौर चिड़ियाघर के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई है, जहां लगभग 4 एनिमल ने 11 बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें टाइगर, लॉयन और भालू ने बच्चों को जन्म दिया है.
इंदौर स्थित जू यानि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में करीब सात सौ से अधिक वन्य प्राणी हैं जिसमें कई प्राणी शामिल है, जहां अब लॉयन, टाइगर और भालुओं के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब 4 एनिमल ने 11 बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें टाइगर, लॉयन और भालू ने बच्चों को जन्म दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर चिड़ियाघर के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई है, जहां लगभग 4 एनिमल ने 11 बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें टाइगर, लॉयन और भालू ने बच्चों को जन्म दिया है.