कैलाश विजयवर्गीय को पुराने दिन याद आए, बोले- ‘जो पुलिस पीछे दौड़ती थी, वो अब मारती है सैल्यूट’
अपने बेबाक बयानों के लिए सियासत में बेहद खास पहचान रखने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अपने पुराने दिनों की याद उस वक्त आ गई, जब वे गुड़ी पड़वा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यहां विजयवर्गीय ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक ऐसा वाक्या सुनाया जिसे सुन सभी हैरान रह गए.
संस्था सार्थक एवं हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को हिंदू नव वर्ष का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही विजयवर्गीय ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि, पुलिस वाले हमारे पीछे-पीछे दौड़ते थे और हम आगे-आगे दौड़ते थे. आज भगवान की ऐसी कृपा है, जो पुलिस हमारे पीछे डंडा लेकर दौड़ती थी, वो पुलिस सैल्यूट मारती है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपने बेबाक बयानों के लिए सियासत में बेहद खास पहचान रखने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अपने पुराने दिनों की याद उस वक्त आ गई, जब वे गुड़ी पड़वा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यहां विजयवर्गीय ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक ऐसा वाक्या सुनाया जिसे सुन सभी हैरान रह गए.