Indore news: कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों से कलेक्टर का संवाद, हुई ये बात

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अनूठी संवेदनशील पहल के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित कर कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की समस्याएं सुनने के लिये संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना एवं प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के पात्र बच्चो से संवाद कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रूबरू चर्चा की। इस दौरान बच्चों के पालकगण भी मौजूद थे। इनसे भी समस्याओं को सुना गया और उनका हाथोहाथ निराकरण किया गया। बच्चों को साईकिल, मिठाई, स्कूल बैग और अन्य उपहार भी दिये गये। साथ ही बच्चों और उनके परिजनों को भोजन भी कराया गया।
गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे अपने नाना-नानी, मामा, मौसी, दादा-दादी, चाचा-चाची, बड़े पापा आदि के साथ पहुंचे थे। बच्चों को पूर्ण सम्मान के साथ हॉल में बैठाया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रत्येक बच्चे को अपने समक्ष मंच पर पालकगण के साथ बुलाया और पूरी आत्मीयता के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। पुछा गया कि, उन्हें कहीं स्कूल में दिक्कत तो नहीं आ रही हैं। फीस जमा करने में कोई परेशानी तो नहीं हैं। अन्य कोई पारिवारिक परेशानी तो नहीं हैं। मकान और अन्य संपत्ति संबंधी समस्या तो नहीं हैं।
इस अवसर पर कुछ बच्चों ने समस्याएं बताई जिसका हाथोहाथ निराकरण किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें हौसला दिलाया कि वे किसी भी तरह की चिंता नहीं करें। जिला प्रशासन उनकी हर समस्या के निराकरण के लिये तत्पर हैं। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी।