इंदौर गौरव ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, संजय शुक्ला ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला
खेलों की नगरी कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिला है, जहां बड़ा नेहरू स्टेडियम में इंदौर गौरव ट्रॉफी के तहत बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से अपना दम दिखाया है. वहीं ट्रॉफी का मेगा फाइनल उत्साह के साथ आयोजित किया गया, जिसमें युवा खिलाड़ियों की बड़ी संख्या नजर आ रही है.
भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ और सचिन क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित हो रही इंदौर गौरव ट्रॉफी में क्रिकेट को रोमांचक मुकाबले देखे जा रहे हैं, जहां ट्रॉफी के मेगा फाइनल में दो दमदार टीम आपस में भिड़ी. इस दौरान पूर्व विधायक संजय शुक्ला, बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के मानसिंह यादव और सचिन सावनेर समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.
हैं.
क्रिकेट स्पर्धा की आयोजन समिति से जुड़े मानसिंह यादव और सचिन सावनेर ने बताया कि, 11 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन बड़ा नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसमें युवा खिलाड़ियों की बड़ी संख्या हिस्सा ले रही है.
क्रिकेट स्पर्धा की आयोजन समिति में पवन तिलवे और सुशांत कोहली समेत तमाम युवा शामिल हैं.