MP: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस को दिया झटका, सुरखी के सैकड़ों कांग्रेसी, BJP में शामिल
सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। पीएम मोदी के नेतृत्व और राम मंदिर से प्रभावित होकर सभी कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए।
मध्यप्रदेश में दिन ब दिन कांग्रेस को बड़े झटके लग रहे है। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सुरखी विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाया।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में शुभम जैन जेसीनगर के साथ सुरखी विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गर्ग, सेवादल अध्यक्ष नेता पटेल, बिलहरा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाराशर, सुरखी नगर अध्यक्ष राहुल लोधी सहित सैकड़ों कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए।
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है, हर दिन पाला बदल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस कांग्रेस का कुनबा कम होते जा रहा है।