Indore में लोकसभा चुनाव के लिए BJP तैयार, विधानसभा-1 में चला बैठकों का दौर
सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है, जहां इसी के मद्देनजर विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 14 में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या ने विधानसभा से बीजेपी को रिकॉर्ड जीत दिलाने का संकल्प लिया है.
विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 14 में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, एमआईसी मेंबर और पार्षद अश्विनी शुक्ल, बीजेपी नेता अशोक चौहान चांदू समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि, वार्डवार बैठकें आयोजित की जा रही है, जहां लोगों से बीजेपी का साथ देने की अपील की जा रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है, जहां इसी के मद्देनजर विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 14 में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या ने विधानसभा से बीजेपी को रिकॉर्ड जीत दिलाने का संकल्प लिया है.