Indore news: जल्द रफ्तार पकड़ेगी मेट्रो ट्रेन, कहां से कहां तक होगा ट्रायल रन, जानिए?

मेट्रो के ट्रायल रन के लिए कवायद तेज हो गई है, ट्रेन को तैयार करने के साथ ही सुपर कॉरिडोर स्थित स्टेशन नंबर 3 को तैयार किया जा रहा है। स्टेशन का सिविल वर्क पूर्ण हो चुका है,अब उसके ब्यूटीफिकेशन का काम जारी है। स्टेशन पर एस्केलेटर के साथ लिफ्ट और सीढ़ियों का भी प्रावधान होगा।
14 सितंबर को इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन प्रस्तावित है, गांधीनगर डिपो से स्टेशन नंबर तीन तक ट्रेन को का ट्रायल लिया जाएगा। फिलहाल, इंस्पेक्शन बे लाइन पर ट्रेन को इलेक्ट्रिकली और मेकैनिकली कनेक्ट करने के बाद सेफ्टी टेस्टिंग जारी है। इसके अलावा सुपर कॉरिडोर स्थित स्टेशन नंबर 3 पर तेजी से काम चल रहा है जहां यह मेट्रो ट्रेन ट्रायल के दौरान अपना स्टॉपेज लेगी। मेट्रो स्टेशन नंबर 3 की वर्किंग साइड पर जिस तरह का नजारा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेट्रो के अधिकारी समय पर काम करने के लिए कितने जुनून है। 300 से अधिक मजदूर और आठ इंजीनियर 24 घंटे तीन शिफ्ट में लगातार काम कर रहे हैं ताकि 14 सितंबर के पहले इतना काम पूर्ण हो जाए की ट्रायल हो सके। स्टेशन के साथ ही ट्रेन की बिजली सप्लाई के लिए छोटा सब स्टेशन भी बनकर तैयार हो गया है इसके अलावा गांधीनगर से लेकर मेट्रो स्टेशन नंबर तीन तक थर्ड रेल भी बिछा दी गई है जिससे पटरियों को 750 वॉट का करंट मिलेगा। स्टेशन के मैनेजर मोहित प्रगति के अनुसार 14 सितंबर के पूर्व स्टेशन नंबर 3 को ट्रायल के लायक बना दिया जाएगा शेष काम आने वाले दो-तीन माह में पूर्ण हो जाएंगे।
ट्रायल रन के पहले संभवत 8 सितंबर को यार्ड से ट्रेन को पटरियों पर लाने की योजना है।