एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, वाहन को बनाया निशाना
मध्य प्रदेश के नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव करने का मामला सामने आया है, जहां जन आशीर्वाद यात्रा पर असामाजिक तत्वों की ओर से पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक यह पथराव वक्त किया गया है, जब जन आशीर्वाद यात्रा नीमच जिले के मनासा से निकल रही थी, तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने यात्रा पर पथराव कर दिया।
यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव समेत तमाम नेता शामिल थे। पथराव होते ही यात्रा में हड़कंप मच गया, जहां सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं थोड़ी देर बाद माहौल शांत हुआ। पथराव करने वाले लोगों ने अलग-अलग तरह की नारेबाजी भी मौके पर की थी।