एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore news: महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल का एक साल पूरा, नवाचारों से बनाई खास पहचान

अपने नवाचारों के लिए सियासत में अलग पहचान रखने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है, जहां विगत एक वर्ष में इंदौर नगर पालिक निगम ने अपने कार्यों को नवाचारी स्वरुप दिया है, इंदौर ने अपने कार्यों में नई उर्जा का संचार होते देखा है। इंदौर ने इस एक वर्ष में प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा जी-20 की बैठकों का सफल आयोजन कर अपनी आतिथ्य क्षमता का सफल परिचय दिया है।

एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की ओर से प्रेस वार्ता बुलाई गई जिसमें उन्होंने बताया कि, इस वर्ष हमने ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशू लाकर लगभग 244 करोड़ रुपये एकत्र कर जलूद में सोलर प्लांट विकसित करने की ओर सकारात्मक कदम बढ़ाया है। पर्यावरण संरक्षण के तहत हरियाली अमावस्या पर हर घर हरियाली महोत्सव एवं पर्यावरण मित्र चैलेंज के माध्यम से 1 लाख 49 हजार पौधे तथा वर्ष भर में कुल 2 लाख 50 हजार पौधे रोपित किए गए हैं। साथ ही 100 से अधिक अहिल्या वनों को भी विकसित किया गया है।

यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचार के रूप में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का विकास करने के साथ ही नागरिकों की सहभागिता से सीसीटीवी सर्विलांस नीति लाई है। साथ ही लेफ्ट टर्न का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को चौराहे पर व्यर्थ में रुकना न पड़े। महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता ने कुश्ती स्पर्धा को पुनर्जीवित किया, साथ ही महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में महिला वर्ग के मुकाबले भी रखे गए।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपने नवाचारों के लिए सियासत में अलग पहचान रखने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है, जहां विगत एक वर्ष में इंदौर नगर पालिक निगम ने अपने कार्यों को नवाचारी स्वरुप दिया है, इंदौर ने अपने कार्यों में नई उर्जा का संचार होते देखा है। इंदौर ने इस एक वर्ष में प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा जी-20 की बैठकों का सफल आयोजन कर अपनी आतिथ्य क्षमता का सफल परिचय दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button