एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore news: समरसता यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, दिया ये खास संदेश

संत शिरोमणि रविदास महाराज के भव्य मंदिर निर्माण के उद्देश्य से निकाली जा रही समरसता यात्रा का इंदौर में तीसरा दिन था। तीसरे दिन भी इस यात्रा में बड़ी संख्या में जनसमुदाय जुड़ा। यात्रा का जगह-जगह सौ से अधिक मंचों के माध्यम से भव्य और अद्भुत स्वागत हुआ। जिस क्षेत्र से यात्रा निकाली वह पूरा क्षेत्र संत शिरोमणि रविदास जी महाराज से जयकारों से गुंजायमान हो गया।

परदेशीपुरा से निकली यात्रा का सौ से अधिक मंचों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों, विभिन्न धर्मों, विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। जगह-जगह ढोल ताशों के साथ स्वागत किया गया। यात्रा के साथ चल रही संत रविदास जी महाराज की पादुका और चित्र का पूजन किया गया। यात्रा में सूरज केरो, स्वाति युवराज काशिद समेत अनेक जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और समाज के हर तबके के लोग अपार उत्साह के साथ शामिल हुए।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो संत शिरोमणि रविदास महाराज के भव्य मंदिर निर्माण के उद्देश्य से निकाली जा रही समरसता यात्रा का इंदौर में तीसरा दिन था। तीसरे दिन भी इस यात्रा में बड़ी संख्या में जनसमुदाय जुड़ा। यात्रा का जगह-जगह सौ से अधिक मंचों के माध्यम से भव्य और अद्भुत स्वागत हुआ। जिस क्षेत्र से यात्रा निकाली वह पूरा क्षेत्र संत शिरोमणि रविदास जी महाराज से जयकारों से गुंजायमान हो गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button