Indore: नए हॉल में पहली निगम परिषद बैठक, सांसद शंकर लालवानी हुए शामिल

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम की ओर से नए परिषद हॉल का निर्माण किया गया है. निगम के इस नए परिषद हॉल में पहली बार हुई निगम परिषद की बैठक बेहद खास रही, जहां सांसद शंकर लालवानी ने पार्षदों के साथ अनुभव साझा किए हैं.
नगर निगम के नए परिषद हॉल के लोकार्पण के वक्त सांसद शंकर लालवानी दिल्ली में थे, यही कारण है की सांसद लालवानी नए हॉल में हुई पहली निगम परिषद बैठक का हिस्सा बने और पार्षदों के साथ अपना अनुभव साझा किया.
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, नगर निगम के नए परिषद हॉल को देखकर खुशी हुई, परिषद हॉल में सबसे पहला प्रस्ताव राम मंदिर को लेकर है, ये सौभाग्य की बात है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में नगर निगम की ओर से नए परिषद हॉल का निर्माण किया गया है. निगम के इस नए परिषद हॉल में पहली बार हुई निगम परिषद की बैठक बेहद खास रही, जहां सांसद शंकर लालवानी ने पार्षदों के साथ अनुभव साझा किए हैं.