Indore में क्राइम रोकने के लिए पुलिस का नवाचार, साइबर कॉप एप्लीकेशन लॉंच
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हो रहे साइबर संबंधित अपराधों को रोकने के लिए अब इंदौर पुलिस की ओर से नवाचार किया जा रहा है, जहां पुलिस अब जल्द ही सिटीजन कॉप के बाद साइबर कॉप एप्लीकेशन लॉंच की है.
इंदौर पुलिस की ओर से साइबर अपराध रोकने और इनसे जुडी जानकारियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए साइबर कॉप एप्लीकेशन का प्रयोग किया है, जहां इस एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस साइबर अपराध को रोक सकती है, और जनता तक साइबर क्राइम को लेकर आवश्यक जानकारी पहुंचा सकती है. एमपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने साइबर कॉप के बारे में जानकारी दी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हो रहे साइबर संबंधित अपराधों को रोकने के लिए अब इंदौर पुलिस की ओर से नवाचार किया जा रहा है, जहां पुलिस अब जल्द ही सिटीजन कॉप के बाद साइबर कॉप एप्लीकेशन लॉंच की है.